देश की खबरें | गुरुग्राम : यातायात पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-50 इलाके में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गुरुग्राम, दो सितंबर हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-50 इलाके में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान निशांत, रमित, दीपक और निशांत चौधरी के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में सेक्टर-50 पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि यह घटना शनिवार को कुशल चौक पर हुई जब एक तेज रफ्तार कार ने लाल बत्ती पार कर ली।

प्रवक्ता ने बताया कि कार में सवार चार लोग उस समय नाराज हो गये जब ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी रोकी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ले यातायात पुलिस कर्मियों को पीटा।

बोकन ने कहा कि बाद में सेक्टर-50 थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

रवि कांत सिम्मी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\