खेल की खबरें | चेन्नई ग्रैंडमास्टर शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे गुकेश, एरिगेसी

चेन्नई, 11 दिसंबर स्थानीय स्टार डी गुकेश सहित भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहां 15 से 21 दिसंबर तक होने वाली चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप 2023 में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे।

तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में आठ ग्रैंडमास्टर हिस्सा लेंगे जिसमें पांच अंतरराष्ट्रीय और तीन भारतीय ग्रैंडमास्टर हैं। यह टूर्नामेंट क्लासिकल प्रारूप में खेला जाएगा और राउंड रोबिन आधार पर सात दौर होंगे।

सोमवार को यहां जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 50 लाख रुपये होगी।

इस टूर्नामेंट के जरिए गुकेश और अर्जुन एरिगेसी को 2024 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।

चेन्नई के आर प्रज्ञानानंदा और विदित गुजराती पहले ही कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं जिससे मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को चुनौती देने वाले खिलाड़ी का फैसला होगा।

गुकेश और एरिगेसी के अलावा पी हरिकृष्णा, ईरान के परहाम माघसूदलू, अमेरिका के लेवोन अरोनियन, यूक्रेन के पावेल एल्जानोव, सर्बिया के एलेक्सांद्र प्रेदके और हंगरी के सुगिरोव सेनन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

परहम (ईएलओ 2742) को शीर्ष वरीयता दी गई है जबकि उनके बाद एरिगेसी (2727), अरोनियन (2723) और गुकेश (2720) का नंबर आता है।

टूर्नामेंट के विजेता को 15 लाख जबकि उप विजेता को 10 लाख रुपये मिलेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)