Most Polluted City of NCR: ग्रेटर नोएडा एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा, 400 एक्यूआई दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ग्रेटर नोएडा बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का सबसे प्रदूषित शहर रहा और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 दर्ज किया गया।

राजधानी दिल्ली (Photo: ANI)

नोएडा (उप्र), 1 दिसम्बर : ग्रेटर नोएडा (Noida) बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) का सबसे प्रदूषित शहर रहा और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, आगामी तीन दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रह सकती है.

नोएडा में बुधवार को अधिकतम तापमान 26 एवं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आगामी तीन दिन तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में सुबह और शाम ठंड, दोपहर में गर्मी, वायु प्रदूषण में कोई सुधार नहीं

बुधवार को दिल्ली में एक्यूआई 365, नोएडा में 326, गाजियाबाद में 352, फरीदाबाद में 333 और गुरुग्राम में 333 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा को छोड़कर पूरे एनसीआर में वाणु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुई. उल्लेखनीय है कि 201 से 300 के बीच एक्यूआई को ‘खराब’, 301 से 400 एक्यूआई को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है.

Share Now

\