ब्राजील में दो राज्यों के गवर्नर कोरोना वायरस से संक्रमित

रियो डी जेनेरियो के गवर्नर विल्सन विट्जल और उत्तरी राज्य पारा के गवर्नर हेल्दर बरबाल्हो ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।

इन दोनों ने कोविड-19 पर रोक लगाने के लिए लाए गए प्रतिबंधों में छूट देने के आह्वान पर राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की आलोचना की थी।

रियो डी जेनेरियो के गवर्नर विल्सन विट्जल और उत्तरी राज्य पारा के गवर्नर हेल्दर बरबाल्हो ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।

विट्जल गैर जरूरी कारोबार को बंद रखने और लोगों के घरों में ही रहने का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से ही वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे जिसके बाद जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति में सुधार है।

बरबाल्हो ने भी संक्रमित होने की जानकारी साझा करते हुए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की।

सामाजिक दूरी बनाए रखने की नीति की राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने आलोचना की है। उनका कहना है कि इससे बेवजह ब्राजील की बड़ी अर्थव्यवस्था तबाह होगी। धुर दक्षिणपंथी नेता ने इस संक्रमण की तुलना ‘हल्के फ्लू’ से की है।

लैटिन अमेरिका में ब्राजील सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित है और यहां अब तक 1,532 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\