जरुरी जानकारी | सरकार ने एसईजेड, ईओयू के लिए आरओडीटीईपी योजना के तहत निर्यात लाभ बहाल किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकार ने सोमवार को कहा कि विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) और निर्यात उन्मुख इकाइयों (ईओयू) में बनी वस्तुओं के निर्यात के लिए आरओडीटीईपी योजना के तहत लाभ इस साल एक जून से बहाल कर दिए गए हैं।
नयी दिल्ली, 26 मई सरकार ने सोमवार को कहा कि विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) और निर्यात उन्मुख इकाइयों (ईओयू) में बनी वस्तुओं के निर्यात के लिए आरओडीटीईपी योजना के तहत लाभ इस साल एक जून से बहाल कर दिए गए हैं।
निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (आरओडीटीईपी) के तहत, इनपुट उत्पादों पर लगाए गए विभिन्न केंद्रीय और राज्य शुल्क, कर और अन्य शुल्क निर्यातकों को वापस कर दिए जाते हैं।
इस समय आरओडीटीईपी दरें 0.3-4.3 प्रतिशत की सीमा में हैं।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘एए (अग्रिम प्राधिकरण), एसईजेड और ईओयू में बने उत्पादों के निर्यात के लिए आरओडीटीईपी योजना के तहत समर्थन एक जून, 2025 से प्रभावी रूप से बहाल किया जाता है।’’
इस फैसले का स्वागत करते हुए भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) ने कहा कि यह सकारात्मक कदम भारतीय निर्यातकों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद करेगा।
फियो के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि अग्रिम प्राधिकरण, ईओयू और एसईजेड इकाइयों तक आरओडीटीईपी लाभ का विस्तार भारत के निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सरकार की मान्यता को दर्शाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)