जरुरी जानकारी | सरकार ने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के मौजूदा चेयरमैन विवेक देबरॉय के अंतर्गत ईएसी-पीएम का पुनर्गठन किया।

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के मौजूदा चेयरमैन विवेक देबरॉय के अंतर्गत ईएसी-पीएम का पुनर्गठन किया।

पुनर्गठन के तहत परिषद से वी अनंत नागेश्वरन को हटा दिया गया है। जबकि राकेश मोहन (आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर), पूनम गुप्ता (नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड एकोनॉमिक रिसर्च की महानिदेशक) और टी टी राम मोहन (प्रोफेसर, भरतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद) को ईएसी-पीएम के अंशकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

परिषद के अन्य अंशकालिक सदस्यों में साजिद चेनॉय, नीलकंठ मिश्रा और नीलेश शाह शामिल हैं।

मंत्रिमंडल सचिवालय ने 27 अक्टूबर को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने ईएसी-पीएम के पुनर्गठन को दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक मंजूरी दे दी है।’’

अधिसूचना के अनुसार, परिषद के लिये तय नियम एवं शर्तों में प्रधानमंत्री की तरफ से भेजे गये आर्थिक या किसी भी अन्य मुद्दे का विश्लेषण करना और उन्हें सलाह देना शामिल है।

ईएसी-पीएम स्वतंत्र निकाय है जिसका गठन सरकार खासकर प्रधानमंत्री को आर्थिक और संबंधित मुद्दों पर सलाह देने के लिये किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\