सरकार ने घरेलू, अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर लगी रोक तीन मई तक बढ़ाई
यह फैसला लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार की घोषणा के बाद किया गया है।
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ान सेवाओं पर तीन मई की मध्यरात्रि तक रोक रहेगी।
यह फैसला लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार की घोषणा के बाद किया गया है।
इससे पहले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान सेवाओं पर 25 मार्च से 14 अप्रैल तक रोक लगाई गई थी।
मंत्रालय ने ट्वीट किया, “सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन तीन मई 2020 रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेगा।”
मंत्रालय के ट्वीट के बाद नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बंदी तीन मई तक बढ़ाने के पीछे वाजिब कारण थे।
मंत्री ने ट्वीट किया, “हम बाद में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों दोनों पर लगे प्रतिबंध हटाने के बारे में सोच सकते हैं। हम उन लोगों की समस्या को समझ सकते हैं जिन्हें यात्रा करने की जरूरत है और उनसे हमारे साथ इसका सामना करने का अनुरोध करते हैं।”
कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते नागर विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है। इससे पहले, एयर डेक्कन इस संकट का नया शिकार हुई है जिसने विमान परिचालन अनिश्चित काल तक बंद रखने की घोषणा करने के साथ ही सभी कर्मचारियों से बिना वेतन के अवकाश पर जाने को कहा है।
कोरोना संकट के चलते राजस्व में भारी गिरावट के बाद, इंडिगो ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है और विस्तारा ने मार्च में वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए तीन दिन का वेतन रहित अनिवार्य अवकाश की घोषणा की है।
स्पाइसजेट ने कहा है कि उसके कर्मचारियों के वेतन में 10 से 30 प्रतिशत तक कटौती की जाएगी और एअर इंडिया ने कैबिन क्रू को छोड़ कर प्रत्येक कर्मचारी के लिए आने वाले तीन महीनों के लिए भत्ते में 10 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है।
गोएयर ने अपने कर्मचारियों का वेतन काटा है, अपने विदेशी पायलटों को निकाल दिया है और बारी-बारी से कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी देने की योजना शुरू की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)