देश की खबरें | गोवा 16वें वित्त आयोग के समक्ष 28,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रस्ताव रखेगा: मुख्यमंत्री सावंत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा में अगले सप्ताह होने वाली 16वें वित्त आयोग की बैठक से पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को राज्य के सभी विभागों की समीक्षा बैठक की।

पणजी, तीन जनवरी गोवा में अगले सप्ताह होने वाली 16वें वित्त आयोग की बैठक से पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को राज्य के सभी विभागों की समीक्षा बैठक की।

सावंत ने कहा कि बैठक में 28,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया गया और सरकार इन्हें आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहती है।

अरविंद पानागढ़िया की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय 16वां वित्त आयोग नौ से 10 जनवरी तक राज्य का दौरा करने वाला है।

सावंत ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से कहा, “हमारी बैठक के दौरान राज्य की ओर से दिए जाने वाले प्रस्तुतिकरण पर चर्चा हुई, जिसमें गोवा की वित्तीय आवश्यकताओं, राज्य-विशिष्ट परियोजना प्रस्तावों और आपदा प्रबंधन के लिए बढ़ी हुई निधि को रेखांकित किया गया।”

उन्होंने कहा, “16वें वित्त आयोग के समक्ष प्रस्तुतीकरण में 28,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा जाएगा।”

सावंत ने कहा कि आयोग के समक्ष प्रस्तुतीकरण के लिए अंतिम प्रस्तुति सोमवार तक तैयार हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिए 1,693 करोड़ रुपये, शिक्षा के लिए 1,536 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य के लिए 631 करोड़ रुपये, बिजली के लिए 4,160 करोड़ रुपये, हरित ऊर्जा के लिए 7,350 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग के लिए 5,460 करोड़ रुपये, जल संसाधन विभाग के लिए 3,401 करोड़ रुपये और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 730 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आयोग के समक्ष रखी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि गोवा हालांकि एक छोटा राज्य है लेकिन इसकी आबादी पर्यटकों और प्रवासियों सहित लगभग एक करोड़ है।

सावंत ने कहा, “हम सतत विकास लक्ष्यों में चौथे स्थान पर हैं। हम मांग करेंगे कि राज्य का हिस्सा मौजूदा 0.35 प्रतिशत के बजाय न्यूनतम एक प्रतिशत होना चाहिए। ”

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग के सदस्य दो दिवसीय यात्रा के दौरान स्थानीय निकायों जैसे पंचायतों, नगर पालिकाओं और यहां तक ​​कि विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करेंगे।

जितेंद्र मनीषा

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\