देश की खबरें | गोवा: घर में पृथकवास रहनेवाले मरीजों के स्वास्थ्य पर अब 17 दिन तक निगरानी रखी जाएगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा सरकार ने कोविड-19 मरीजों के लिए घर में पृथकवास की निगरानी अवधि अब 10 दिन से बढ़ाकर 17 दिन करने का निर्णय लिया है।
पणजी, छह नवंबर गोवा सरकार ने कोविड-19 मरीजों के लिए घर में पृथकवास की निगरानी अवधि अब 10 दिन से बढ़ाकर 17 दिन करने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार ने पराली पर बाॅयो डीकंपोजर केमिकल छिड़काव के प्रभाव के अध्ययन के लिए बनाई समिति.
उन्होंने कहा, ‘‘ गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोग घर में पृथकवास को चुन रहे हैं। इसलिए, राज्य सरकार ने घर में पृथकवास में रहनेवाले लोगों की निगरानी अवधि 10 दिन से बढ़ाकर 17 दिन करने का निर्णय लिया है।’’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक डैशबोर्ड बनाया गया है जहां से डॉक्टर ऐसे मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जान सकेंगे।
राणे ने बताया कि घर में पृथकवास में रहनेवाले मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी से ही उनमें से 50 को अस्पताल भेजा गया और उनकी जान बचाई जा सकी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)