ताजा खबरें | गोवा : कांग्रेस, एमजीपी का मत प्रतिशत घटा, भाजपा, आप का थोड़ा बढ़ा

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. गोवा में 11 विधानसभा सीटें जीतने वाली कांग्रेस का मत प्रतिशत इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले करीब पांच प्रतिशत तक गिर गया है जबकि तटीय राज्य में सत्ता बरकरार रखने वाली भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रतिशत में मामूली वृद्धि हुई है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

पणजी, 11 मार्च गोवा में 11 विधानसभा सीटें जीतने वाली कांग्रेस का मत प्रतिशत इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले करीब पांच प्रतिशत तक गिर गया है जबकि तटीय राज्य में सत्ता बरकरार रखने वाली भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रतिशत में मामूली वृद्धि हुई है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के मत प्रतिशत में हल्की वृद्धि हुई है जबकि महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) का मत प्रतिशत तीन फीसदी तक कम हुआ है। एमजीपी ने राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।

आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस का मत प्रतिशत 2017 में 28.4 फीसदी से कम होकर 23.5 फीसदी रह गया है लेकिन भाजपा का मत प्रतिशत 32.5 फीसदी से बढ़कर 33.5 फीसदी हो गया है।

बृहस्पतिवार को घोषित विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने 40 में से 20 सीटें जीती है। कांग्रेस ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीन सीटें अपने गठबंधन के सहयोगी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) को दी थीं।

एमजीपी का मत प्रतिशत 2017 में 11.3 प्रतिशत से कम होकर 7.6 प्रतिशत हो गया है। दीपक धावलिकर के नेतृत्व वाली पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के साथ गठबंधन में 13 सीटों पर चुनाव लड़ा था। ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी को एक भी सीट नहीं मिली।

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप को 2017 में मिले 6.3 प्रतिशत मतों के मुकाबले इस बार 6.8 प्रतिशत मत मिले।

आप और एमजीपी ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है। जीएफपी का मत प्रतिशत 3.5 फीसदी से कम होकर 1.8 फीसदी हो गया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का मत प्रतिशत भी 2017 में 2.3 प्रतिशत के मुकाबले कम होकर 1.1 प्रतिशत रह गया है। उसके खाते में एक भी सीट नहीं आयी।

दिलचस्प बात यह है कि 2017 के मुकाबले इस बार नोटा बटन दबाने वाले लोगों की संख्या भी थोड़ी कम हुई है। पांच साल पहले नोटा पर 1.2 प्रतिशत वोट पड़े थे जबकि इस बार 1.1 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\