जरुरी जानकारी | ग्लैंड फार्मा के आईपीओ को 2.05 गुना अभिदान मिला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दवा कंपनी ग्लैंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.05 गुना अभिदान मिला है।

हैदराबाद, 11 नवंबर दवा कंपनी ग्लैंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.05 गुना अभिदान मिला है।

कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Chhatt 2020: अदालत ने छठ पूजा पर एकत्र होने के लिए जारी किये दिशा निर्देश, पटाखों पर प्रतिबंध.

दवा कंपनी का निर्गम नौ नवंबर को खुला था और बुधवार को बंद हुआ। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 6,480 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है।

आईपीओ के तहत कंपनी ने 1,250 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये हैं जबकि 3,48,63,635 शेयर बिक्री के लिये पेशकश की है।

यह भी पढ़े | MP By Election Result 2020: उपचुनाव के रुझान पर बोले कमलनाथ, कांग्रेस को मिलेगी बड़ी जीत.

ग्लैंड फार्मा के आईपीओ का कीमत दायरा 1,490 रुपये से 1,500 रुपये प्रति शेयर था।

कंपनी ने कुल 12,959,089 इक्विटी शेयर 1,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एंकर निवेशकों को जारी कर 1,943.86 करोड़ रुपये जुटाये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\