जरुरी जानकारी | गिफ्ट वर्ल्ड एक्सपो-2025 का आयोजन 24-26 जुलाई को भारत मंडपम में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. उपहार और प्रचार समाधान पर भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो-2025 का आयोजन नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 24 से 26 जुलाई को होगा। आयोजनकर्ता एमईएक्स एक्जिबिशंस प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 23 जून उपहार और प्रचार समाधान पर भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो-2025 का आयोजन नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 24 से 26 जुलाई को होगा। आयोजनकर्ता एमईएक्स एक्जिबिशंस प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी।
उसने बताया कि प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे शीर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों की सोर्सिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपहार समाधान प्रदर्शित किए जाएंगे।
एमईएक्स एक्जिबिशंस प्राइवेट लिमिटेड ने बयान में बताया कि अवसर-आधारित, सार्थक और व्यक्तिगत उपहारों की बढ़ती मांग के साथ, गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो-2025 वर्तमान बाजार रुझान को दर्शाने वाला समर्पित क्षेत्र शुरू करने के लिए तैयार है।
बयान के अनुसार, इस साल, गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो-2025 में स्टेशनरी और कार्यालय आपूर्ति, विवाह संबंधी उपहार, गिफ्ट पैकेजिंग और हैम्पर्स और गॉरमेट हैम्पर्स जैसे उच्च-मांग वाले खंड पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया गया है।
एमईएक्स एक्जिबिशंस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हिमानी गुलाटी ने कहा, इस साल हम स्टेशनरी वर्ल्ड पवेलियन जैसे नए, उच्च प्राथमिकता वाले वर्टिकल पेश करने में प्रसन्न हैं। साथ ही त्योहारी, उत्सव, कॉरपोरेट और शादी-विवाह के उपहारों की एक विविध श्रृंखला भी पेश की है जो उद्योग के रुझानों और खरीदार की भावना दोनों के अनुरूप है।
कंपनी ने बताया कि 2025 संस्करण में 650 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)