जर्मनी: क्रिसमस मार्केट में कार घुसी, दो की मौत

जर्मन शहर माग्देबुर्ग में व्यस्त क्रिसमस मार्केट में एक कार के भीड़ में घुसने से दो लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

जर्मन शहर माग्देबुर्ग में व्यस्त क्रिसमस मार्केट में एक कार के भीड़ में घुसने से दो लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.चिकित्साकर्मी क्रिसमस मार्केट के स्टॉलों के सामने जमीन पर घायल हुए लोगों का इलाज कर रहे हैं. ज्यादा घायल लोगों को इलाज के लिए माग्देबुर्ग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया है. स्थानीय और प्रांतीय अधिकारियों ने कहा है कि घटना को संदिग्ध हमला समझा जा रहा है. जांच से जुड़े अधिकारियों ने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया है कि कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.

माग्देबुर्ग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधिकारियों ने कहा है कि वे 10 से 20 लोगों का इलाज कर रहे हैं लेकिन और मरीजों के इलाज के लिए तैयार हो रहे हैं. कार शाम के करीब 7 बजे बाजार आए लोगों की भीड़ में घुसी. क्रिसमस बाजार के लिए सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद कार लोगों की भीड़ में कैसे घुसी, ये साफ नहीं है. क्रिसमस बाजार को बंद कर दिया गया है और सिटी सेंटर की घेराबंदी कर दी गई है.

मुख्यमंत्री ने बताई हमलावर की पहचान

प्रांतीय मुख्यमंत्री राइनर हाजेलॉफ ने कहा, "ये भयानक घटना है, खासकर क्रिसमस के कुछ ही दिन पहले." हाजेलॉफ ने डीपीए को बताया, "हमने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. वह सऊदी अरब का है. एक डॉक्टर जो 2006 से जर्मनी में रह रहा था." मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना अब तक पता है, हमलावर अकेला था और शहर को और खतरा नहीं है.

इसके पहले सैक्सनी अनहाल्ट के प्रवक्ता मथियास शुप्पे और शहर प्रशान के प्रवक्ता मिषाएल राइफ ने कहा कि उन्हें संदेह है कि यह जानबूझकर किया गया हमला है. राइफ ने कहा कि तस्वीर भयानक है. "मेरी सूचना है कि एक कार क्रिसमस मार्केट में आए लोगों के बीच घुस गई लेकिन मैं अभी नहीं बता सकता कि वह किस दिशा से आई और कहां तक गई."

प्रमुख नेताओं की घटना पर प्रतिक्रिया

जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "मेरी संवेदना हमले का शिकार हुए लोगों और उनके परिजनों के साथ है. हम उनके साथ और माग्देबुर्ग के लोगों के साथ खड़े हैं." फ्रांस के राष्ट्रपति माक्रों ने भी माग्देबुर्ग की घटना पर सदमा जताया है.

चांसलर पद के उम्मीदवार और सीडीयू नेता फ्रीडरिष मैर्त्स ने कहा है कि माग्देबुर्ग की घटना से उन्हें दुख पहुंचा है. उन्होंने घटनास्थल पर मदद करने वाले चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त किया. उप चांसलर और ग्रीन पार्टी के नेता रॉबर्ट हाबेक ने घटना पर सदमे का इजहार करते हुए कहा, "माग्देबुर्ग से भयानक खबर है, जहां लोग क्रिसमस से पहले का समय शांति और समुदाय में मना रहे थे."

क्रिसमस मार्केटों की सुरक्षा के बावजूद हमला

माग्देबुर्ग शहर जर्मनी की राजधानी बर्लिन के पश्चिम में स्थित है और सैक्सनी अनहाल्ट प्रांत की राजधानी है. शहर में 240,000 लोग रहते हैं. ये हमला बर्लिन में क्रिसमस मार्केट पर हुए ऐसे ही हमले के आठ साल बाद हुआ है. 29 दिसबंर 2016 में एक इस्लामिक चरमपंथी ने व्यस्त क्रिसमस मार्केट में एक ट्रक घुसा दिया था. हमले में 13 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हो गए थे. बाद में हमलावर इटली में गोलीबारी में मारा गया था.

क्रिसमस मार्केट जर्मन संस्कृति का अहम हिस्सा है और मध्ययुग से सालाना परंपरा के रूप में हर शहर में लगाया जाता है. क्रिसमस मेला नवंबर के आखिरी हफ्ते से क्रिसमस के पहले तक लगता है. राजधानी बर्लिन में इस साल करीब 100 मेले लगे हैं. ये मेले भारत के छोटे शहरों में लगने वाले मेलों जैसे होते हैं और यहां परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिलता है. मेले में मसालों वाला ग्लूवाइन, भुने हुए बादाम और आलू से बनाया जाने वाला राइबेकूखेन प्रमुख आकर्षण होता है.

एमजे/एके (डीपीए, एपी, एएफपी)

Share Now

Tags


संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\