जयपुर, 28 अप्रैल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा सोनिया गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी को राजनीति में गिरावट का प्रतीक बताते हुए शुक्रवार को कहा कि भाजपा का नया रूप सामने आ रहा है। साथ ही उन्होंने ऐसी टिप्पणी करने वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में भाजपा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से किए जाने के जवाब में सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ करार दिया। कांग्रेस ने इसको लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार किया और यतनाल को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।
इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने हनुमानगढ़ में एक कस्बे में मीडिया से कहा, ‘‘इतनी गिरावट आ रही है राजनीति के अंदर। जिन सोनिया गांधी को लेकर आज पूरे मुल्क में, पक्ष-विपक्ष सबमें सम्मान है, उनके बारे में इस प्रकार की नीच हरकत करना, ऐसा बयान देना, मैं समझता हूं कि यह एक नया रूप सामने आ रहा है भाजपा का।’’
गहलोत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इनकी उलटी गिनती शुरू हो रही है कर्नाटक से। ऐसा लगता है, उस बौखलाहट के कारण ही ऐसी स्थिति हो गई है... प्रधानमंत्री मोदी जी, उनके ऊपर हम अगर कोई टिप्पणी कर दें, तो चुनाव जीतने के लिए जनता के सामने उसे तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं। हमने कई बार ऐसा देखा है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी जैसे व्यक्तित्व के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करना... मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को खुद पत्र लिखूंगा, और राज्य के सभी कांग्रेसजनों की भावना से उन्हें अवगत कराऊंगा। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं? वरना हम समझेंगे कि इनकी भावना भी उनके साथ में मिली हुई है। यह हमारा आरोप है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)