देश की खबरें | गति शक्ति विश्वविद्यालय पढ़ाई उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप बनायी जाती है : रेल मंत्री वैष्णव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि गुजरात के वडोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) की स्थापना कक्षा में पढ़ाई को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ की गई है और यह जल्द ही भारत के शीर्ष दस संस्थानों में शामिल होगा।

वडोदरा, 30 नवंबर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि गुजरात के वडोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) की स्थापना कक्षा में पढ़ाई को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ की गई है और यह जल्द ही भारत के शीर्ष दस संस्थानों में शामिल होगा।

जीएसवी के कुलाधिपति के रूप में दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि इसके द्वारा पेश किए जाने वाले बीटेक और एमबीए पाठ्यक्रमों को सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय दुनिया भर में विमानन, सेमीकंडक्टर और अन्य क्षेत्रों में बड़ी कंपनियों को आवश्यक प्रतिभाएं उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने कहा कि वडोदरा स्थित ‘हाई-स्पीड स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट’ का जल्द ही जीएसवी में विलय कर दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय के छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इसके परिसर का विस्तार किया जा सके।

वैष्णव ने कहा, ‘‘लगभग 30 वर्ष पहले एक समय था, जब मैं भी आपकी तरह एक छात्र था और तब कॉलेज की शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच बहुत बड़ा अंतर था। इसके पीछे उन लोगों की संकीर्ण मानसिकता थी, जो उस समय सत्ता में थे। उन्होंने भविष्य के बारे में नहीं सोचा।’’

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ऐसे विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण के साथ काम किया जो साजो-सामान और परिवहन क्षेत्रों में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो। मुझे प्रधानमंत्री की इस दूरदर्शी सोच को लागू करने का सौभाग्य मिला।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\