देश की खबरें | गेन बिटकॉइन पोंजी ‘घोटाला’: सीबीआई ने ऑडिट कंपनी के कर्मचारी से की पूछताछ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां 6,600 करोड़ रुपये के ‘गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाला’ मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को ऑडिट कंपनी के कर्मचारी गौरव मेहता से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रायपुर, 21 नवंबर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां 6,600 करोड़ रुपये के ‘गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाला’ मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को ऑडिट कंपनी के कर्मचारी गौरव मेहता से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी ने अक्टूबर में कथित घोटाले से संबंधित तीन मामले दर्ज किए थे और मेहता को अपनी जांच टीम के सामने जल्द से जल्द पेश होने के लिए कहा था।

मेहता का नाम महाराष्ट्र के राजनीतिक नेताओं की बातचीत से जुड़े कथित टेप में सामने आया था, जिसमें करोड़ों रुपये की क्रिप्टोकरेंसी को भुनाने की चर्चा की गई थी।

इस मामले के सिलसिले में दोपहर से ही मेहता से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने उनसे क्रिप्टोकरेंसी में कथित निवेश से संबंधित टेप और दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की।

अधिकारियों ने कहा कि मेहता से यह भी पूछा गया कि क्या उन्होंने राजनीतिक नेताओं के ‘ऑडियो क्लिप’ साझा किए हैं और यदि हां, तो उनका विवरण दें।

उन्होंने कहा, समझा जाता है कि ऑडिट कंपनी के कर्मचारी से कथित बिटकॉइन लेनदेन में उसकी भूमिका के बारे में पूछा गया।

लगभग 6,600 करोड़ रुपये मूल्य के बिटकॉइन एकत्र करने के आरोप में वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज और अन्य के खिलाफ विभिन्न राज्यों में पुलिस द्वारा कथित गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाले से संबंधित 10 मामले दर्ज किये गये थे जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने दिसंबर 2023 में सीबीआई को सौंप दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\