देश के शीर्ष 12 बंदरगाहों की माल ढुलाई 2019-20 में मामूली बढ़कर 70.5 करोड़ टन हुई

इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में इन बंदरगाहों ने 67.94 करोड़ टन माल की ढुलाई की थी। वित्त वर्ष 2019-20 में माल ढुलाई बढ़ने में कारण कंटेनर, कोयला तथा ऊर्वरक की ढुलाई की वृद्धि का मुख्य योदान है।

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल देश के शीर्ष 12 बंदरगाहों ने मिलकर 2019-20 में 70.5 करोड़ टन माल की ढुलाई की। यह 2018-19 के 69.91 करोड़ टन से मामूली अधिक है। आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी।

इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में इन बंदरगाहों ने 67.94 करोड़ टन माल की ढुलाई की थी। वित्त वर्ष 2019-20 में माल ढुलाई बढ़ने में कारण कंटेनर, कोयला तथा ऊर्वरक की ढुलाई की वृद्धि का मुख्य योदान है।

देश के शीर्ष 12 बंदरगाहों में दीनदयाल (पूर्ववर्ती कांडला), मुंबई, जेएनपीटी, मरमुगांव, न्यू मंगलुरू, कोच्चि, चेन्नई, कामराजर (पूर्ववर्ती एन्नोर), वी.ओ.चिदंबरनार, विशाखापत्तनम, पारादीप और हल्दिया समेत कोलकाता हैं।

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के दौरान इन बंदरगाहों पर जहाजों का आवागमन साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में 0.08 प्रतिशत कम हुआ।देश में बंदरगाहों से माल ढुलाई में करीब 60% योगदान बड़े बंदरगाहों का है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\