जरुरी जानकारी | चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम, टीकाकरण की गति, वैश्विक प्रवृत्ति से तय होगी बाजार की चाल: विशेषज्ञ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल सूचीबद्ध कंपनियों के तिमाही परिणाम, टीकाकरण अभियान की गति और वैश्विक बाजार की प्रवृत्ति से तय होगी।
नयी दिल्ली, 16 मई विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल सूचीबद्ध कंपनियों के तिमाही परिणाम, टीकाकरण अभियान की गति और वैश्विक बाजार की प्रवृत्ति से तय होगी।
रिलायंस ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजीत मिश्रा के अनुसार, ‘‘किसी बड़ी गतिविधियों के अभाव में निवेशकों की नजर वैश्विक शेयर बाजारों के प्रदर्शन, अमेरिका में बांड प्रतिफल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम पर होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह कहने की कोई जरूरत नहीं है कि कोविड-19 मामले में स्थिति और टीकाकरण अभियान की गति पर भी ध्यान होगा।’’
इस सप्ताह भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयन कॉरपोरेशन, हैवेल्स, हिंडाल्को और फेडरल बैंक जैसी कुछ कंपनियों के तिमाही परिणाम आने हैं।
इसके अलावा निवेशकों की केनरा बैंक, जे के टायर एंड इंडस्ट्रीज, हैवेल्स इंडिया, जे के लक्ष्मी सीमेंट, जेएसडब्ल्यू और भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय परिणाम पर भी इस सप्ताह निवेशकों की नजर होगी।
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी की वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख (इक्विटी शोध) शिवानी कुरियन ने कहा, ‘‘बाजार की नजर टीकाकरण की गति, संक्रमितों की संख्या और कंपनी प्रबंधन की स्थिति पर टिप्पणियों पर होगी।’’
इसके अलावा निवेशकों का सोमवार को जारी होने वाले थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर भी ध्यान होगा।
सैमको सिक्योरिटीज की प्रमुख (इक्विटर शोध) निराली शाह ने कहा, ‘‘संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखायी है। लेकिन स्थिति अगर बिगड़ती है तो, मजबूती लंबे समय तक कायम नहीं रहेगी।’’
उन्होंने यह भी कहा कि विकसित देशों में महंगाई दर में वृद्धि का भारत पर भी असर देखने को मिल सकता है। इससे घरेलू बाजार पर दबाव बन सकता है। ‘‘कंपनियों के तिमाही परिणाम के कारण शेयर केंद्रित उतार-चढ़ाव हो सकते हैं।’’
अवकाश के कारण कम कारोबारी सत्र वाले पिछले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 473.92 यानी 0.96 प्रतिशत टूटा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)