देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में एक अल्युमिना रिफाइनरी में ‘हॉपर’ गिरने से चार श्रमिकों की मौत, एक अन्य घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार को एक अल्युमिना रिफाइनरी में कोयले से भरा एक ‘हॉपर’ गिरने से चार श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अंबिकापुर, आठ सितंबर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार को एक अल्युमिना रिफाइनरी में कोयले से भरा एक ‘हॉपर’ गिरने से चार श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सिलसिला गांव में मां कुदारगढ़ी अल्युमिना रिफाइनरी में पूर्वाह्न करीब 11 बजे यह घटना घटी।

उन्होंने बताया कि कोयले से भरा एक ‘हॉपर’ उसके नीचे काम कर रहे लोगों के ऊपर गिर गया। यह ‘हॉपर’ स्टील के एक ‘टॉवर’ पर लगा था।

अधिकारी ने बताया कि वहां एक पुलिस टीम भेजी गयी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर चार श्रमिकों के शव बरामद किये गये हैं तथा एक श्रमिक की हालत नाजुक है एवं उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

उन्होंने कहा कि तलाश एवं बचाव अभियान बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांच अन्य श्रमिक बाल-बाल बच गये।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों की पहचान प्रिंस ठाकुर (25), मनोज सिंह राजपूत (34) (दोनों मध्यप्रदेश के निवासी) तथा बिहार के करणवीर मांझी एवं रमेशनार मांझी के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच शुरू की गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\