देश की खबरें | हरिद्वार में दो अलग-अलग मामलों में चार कांवड़िये गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरिद्वार जिले में पुलिस ने तोड़-फोड़ करने और दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर उपद्रव करने के आरोप में दो अलग-अलग स्थानों पर चार कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है ।

देहरादून, 14 जुलाई हरिद्वार जिले में पुलिस ने तोड़-फोड़ करने और दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर उपद्रव करने के आरोप में दो अलग-अलग स्थानों पर चार कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने यहां बताया कि सोमवार सुबह बहादराबाद में कुछ कांवड़ियों ने ‘‘किसी मामूली बात पर’’ दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर रोहालकी फलाईओवर के पास उपद्रव मचाया और अवरोधक लगाकर यातायात बाधित कर दिया जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई।

उसने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर ज्वालापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश शर्मा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर रास्ता खाली कराने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद ज्यादातर कांवड़िये वहां से चले गए लेकिन कुछ कांवड़िये नहीं माने और उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे तथा उन पर एवं आते-जाते वाहनों पर पथराव किया।

पुलिस के अनुसार, हल्का बल प्रयोग कर कांवड़ियों को तितर-बितर किया गया तथा पथराव करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य भाग गए।

उसने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के रहने वाले अभिषेक (21) तथा नोएडा के सेक्टर 73 के रहने वाले यश सिंह (18) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने, पुलिस के खिलाफ अपशब्द कहने तथा पथराव करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है ।

इसके अलावा, हर की पौड़ी स्थित शिव विश्राम गृह के पास एक दुकान में तोड़-फोड़ किए जाने संबंधी वायरल वीडियो की जांच करने के बाद पुलिस ने दो कांवड़ियों को गिरफ्तार किया ।

पुलिस ने बताया कि चश्मा लेने को लेकर हुए मामूली विवाद के कारण आरोपियों ने दुकान में तोड़-फोड़ की थी। वीडियो में दिख रहा है कि कांवड़िये लाठी लेकर दुकान में लगे चश्मों को चकनाचूर कर रहे हैं जबकि टूटे हुए शीशे सड़क पर बिखरे हुए हैं ।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले मुकेश उर्फ झंडू (34) तथा मुकेश उर्फ काणा (20) के रूप में हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\