खेल की खबरें | ऐसा खिलाड़ी मिल गया जो कप्तानी कर सकता है , श्रेयस अय्यर पर बोले पोंटिंग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल की मेगा नीलामी में 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदे गए श्रेयस अय्यर को 2025 सत्र में टीम की कप्तानी के लिये आदर्श विकल्प बताया ।
जेद्दा, 24 नवंबर पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल की मेगा नीलामी में 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदे गए श्रेयस अय्यर को 2025 सत्र में टीम की कप्तानी के लिये आदर्श विकल्प बताया ।
अय्यर कुछ समय के लिये आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे लेकिन ऋषभ पंत ने उन्हें पछाड़ दिया जब लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रूपये में खरीदा ।
पोंटिंग ने नीलामी के बीच प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने उसके साथ दिल्ली कैपिटल्स में काम किया है । वह आईपीएल में सफल कप्तान रहा है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले सत्र में उसने खिताब जीता था । हमें ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो यह काम फिर कर सकता है अगर हम उसे कप्तान चुनते हैं ।’’
पोंटिंग ने कहा ,‘‘ मुझे फिर उसके साथ काम करने की खुशी है । उसने कल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 57 गेंद में नाबाद 130 रन बनाये । अगर आईपीएल में वह ऐसा प्रदर्शन कर पाता है तो हमें बहुत खुशी होगी ।’’
दिल्ली ने विकेटकीपर बल्लेबाज पंत पर 20 करोड़ 75 लाख रूपये में ‘राइट टू मैच’ का प्रयोग किया लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने सात करोड़ बढाकर उन्हें 27 करोड़ में खरीद लिया ।
गोयनका ने कहा ,‘‘ वह हमारी सूची में था । हमने उसके लिये 26 करोड़ रूपये रखे थे लिहाजा 27 करोड़ थोड़ा ज्यादा हो गया लेकिन हमें खुशी है कि वह हमारी टीम में है । वह शानदार खिलाड़ी, टीम मैन और मैच विनर है । हमारे प्रशंसक बहुत खुश होंगे ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)