वह ब्लैक ही थे जिन्होंने प्रतिबंधित कोच अल्बर्टो सलाजार के साथ मो फराह की भागीदारी का बचाव किया था।
सलाजार पर डोपिंग के लिये चार का साल का प्रतिबंध लगने के बाद ब्लैक ने पिछले साल अपना पद छोड़ दिया था। सलाजार ने ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक फराह के साथ काम किया था। फराह ने लंदन और रियो ओलंपिक में दो . दो स्वर्ण पदक जीते थे।
ब्रिटिश एथलेटिक्स के बयान के अनुसार, ‘‘ब्रिटिश एथलेटिक्स यह पुष्टि करते हुए दुखी है कि हमारे पूर्व साथी और मित्र नील ब्लैक अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका सप्ताहांत में निधन हो गया था। ’’
ब्रिटिश एथलेटिक्स ने जब सलाजार की सलाहकार के तौर पर नियुक्ति की थी तब ब्लैक उसके प्रमुख थे।
अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी ने 2015 में सलाजार की जांच शुरू की थी जिसके बाद ब्रिटिश एथलेटिक्स ने फराह के साथ उसके संबंधों की समीक्षा की थी और वह इस नतीजे पर पहुंचा था कि चिंता की कोई बात नहीं है।
एएफपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)