जरुरी जानकारी | विदेशी मुद्रा निकासी, कच्चे तेल के दाम बढ़ने से रुपया आठ पैसे घटकर 73.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों में निवेशकों के जोखिम उठाने से बचने और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 73.42 रुपये पर बंद हुआ।

मुंबई, 12 मई वैश्विक बाजारों में निवेशकों के जोखिम उठाने से बचने और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 73.42 रुपये पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.51 पर खुला और इसने दिन के कारोबार के दौरान 73.39 से 73.51 के दायरे में कारोबार किया।

अंत में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.42 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 73.34 के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट दर्शाता है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 90.26 पर पहुंच गया।

शेयरखान बाई बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक सैफ मुकद्दम ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में निवेशकों के जोखिम उठाने से बचने की प्रवृत्ति के बीच कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रुपये में गिरावट दर्ज हुई। अमेरिका में बढ़ते मुद्रास्फीति दबाव और इस्राइल एवं फिलीस्तीन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव की वजह से उत्पन्न चिंताओं से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।’’

इसके अलावा भारत में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों और कुछ राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों से आर्थिक सुधार को नुकसान पहुंचने की आशंका के चलते रुपये में गिरावट को बल मिला। अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े के आने से पहले कारोबारियों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया।

हालांकि, डॉलर की कमजोरी और बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़ों की उम्मीद ने रुपये को बड़ी गिरावट से बचा लिया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.93 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\