उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई
जमात

मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कुल कोविड-19 रोगियों की संख्या 22 हो गई है।

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक पांच नये मामलों में तीन मिरानपुर कस्बे के और एक-एक मामला खतौली एवं शामली का है।

इस बीच, जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए मिरानपुर के उन नये स्थानों को सील कर दिया जहां पर तबलीगी जमात के सदस्य मस्जिद में रह रहे हैं।

पुलिस ने जिले में शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 34 लोगों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए।

जिले में अबतक लॉकडाउन उल्लंघन में मामले में 3,205 लोगों के खिलाफ 717 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 18,316 वाहनों का चालान किया गया है जबकि 1,337 वाहनों को जब्त किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)