मुम्बई, 17 नवम्बर मुम्बई के साकी नाका इलाके स्थित एक गोदाम में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि गोदाम में सुबह करीब पौने नौ बजे आग लगी, जहां बोरे रखे हुए थे। आग बाद में नजदीकी पूर्वी उपनगर स्थित झुग्गी-बस्ती के कुछ अस्थायी मकानों में भी फैल गई।
यह भी पढ़े | Two Suspected Militants Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार.
दमकल विभाग ने इसे ‘दूसरी श्रेणी’ (भीषण) की आग बताया है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की नौ गाड़ियां, छह ‘जेटी’ और पानी के दो टैंकर के अलावा एक एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद है।
यह भी पढ़े | UP के श्रद्धालुओं को मिली बड़ी सौगात, योगी सरकार बद्रीनाथ और हरिद्वार में बनवाएगी अतिथिगृह.
नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि आग झुग्गी-बस्ती के कुछ अस्थायी मकानों में भी फैल गई और उस पर काबू पाने का काम जारी है।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)