देश की खबरें | प्रतापगढ़ में पटाखों में विस्फोट मामले में प्राथमिकी दर्ज, कौशांबी में 261 किलोग्राम विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रतापगढ़ जिले में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जिरियामऊ में पटाखे के जखीरे में विस्फोट मामले में पुलिस ने मृतक आतिशबाज के बेटों व दामाद सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रतापगढ़/कौशांबी (उप्र), 12 अक्टूबर प्रतापगढ़ जिले में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जिरियामऊ में पटाखे के जखीरे में विस्फोट मामले में पुलिस ने मृतक आतिशबाज के बेटों व दामाद सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उधर, पड़ोसी कौशांबी जिले में पुलिस ने अवैध पटाखा गोदाम पर छापा मारकर 261 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्रतापगढ़ के थाना नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अर्जुन सिंह ने बताया कि मामले में शुक्रवार की रात पुलिस चौकी जेल प्रभारी वरुण सिंह की तहरीर पर मृतक आतिशबाज के बेटे रेहान और नेहाल तथा दामाद नियाज सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस के अनुसार जिरियामऊ में पटाखे के जखीरे में बृहस्पतिवार/शुक्रवार की दरमियानी रात विस्फोट होने से एक मकान की दूसरी एवं तीसरी मंजिल ढह गईं और उसके मलबे में दबकर लाइसेंसी आतिशबाज मुख्तार अहमद (55) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उन्होंने बताया कि दशहरा एवं दीपावली के मद्देनजर मुख्तार ने घर की ऊपरी मंजिल पर पटाखा जमा कर रखा था, जहां बीती रात जोरदार विस्फोट होने के बाद गैस सिलेंडर फट गया और यह भीषण हादसा हुआ।
दूसरी तरफ, कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शनिवार को अवैध पटाखा गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने 261 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दशहरा व दीपावली त्योहार के दृष्टिगत अवैध पटाखों के भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज संदीपन घाट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में बकरा मंडी के पास छापा मारकर 261 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद कर आरोपी कसिया निवसी कमलेश चंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना संदीपन घाट पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया। विधिक कार्यवाही के पश्चात गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)