देश की खबरें | किसानों के संगठन ने नागपुर में प्रदर्शन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार को स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में केंद्र द्वारा लाए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नागपुर, एक दिसंबर महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार को स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में केंद्र द्वारा लाए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले छह दिनों से नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें डर है कि नए कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी और कृषि कॉरपोरेट घराने हावी हो जाएंगे।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में न्यूनतम तापमान में सुधार.

स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के सदस्यों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की और आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में विरोध प्रर्दशन तेज करने की चेतावनी दी।

संगठन के नेता रविकांत तुपकर ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार किसानों की परेशानी के प्रति संवेनशील नहीं है, इसलिए हमने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।’’

यह भी पढ़े | Cyclone Burevi: तमिलनाडु और केरल में ‘निवार’ के बाद मंडरा रहा चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ का खतरा, 2 दिसंबर को पार करेगा श्रीलंकाई तट.

तुपकर ने कहा कि केंद्र को महाराष्ट्र सहित पूरे देश के किसानों और उत्पादकों द्वारा उठाई गई आशंकाओं पर संज्ञान लेना चाहिए और हम इसके लिए सड़कों पर उतरेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\