मशहूर फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर Pierre Cardin का 98 साल की उम्र में निधन

कार्डिन अपनी मशहूर स्पेस ऐज स्टाइल के कारण 1960 के दशक में फैशन जगत में प्रसिद्ध हुए थे और उनका नाम अनेक उत्पादों पर अंकित किया गया।

(Photo Credits: Wikimedia Commons)

French Designer Pierre Cardin Dies: मशहूर फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर पियरे कार्डिन अपनी मशहूर स्पेस ऐज स्टाइल के कारण 1960 के दशक में फैशन जगत में प्रसिद्ध हुए थे और उनका नाम अनेक उत्पादों पर अंकित किया गया. फ्रेंच एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स ने ट्वीट कर कार्डिन (98) के निधन की जानकारी दी. हांलाकि एकेडमी ने मौत के कारण और निधन कब और कहां हुआ की जानकारी नहीं दी. कार्डिन का नाम कलाई घड़ी से लेकर चादरों तक हजारों उत्पादों पर अंकित है.

1970 से 80 के दशक के सबसे बड़े ब्रांड में से एक माने जाने वाले इस ब्रांड के उत्पादों पर उनके खूबसूरत हस्ताक्षर हुआ करते थे और ऐसे उत्पाद दुनियाभर में करीब 1,00,000 आउटलेट पर बिकते थे. लेकिन बाद के वर्षों में इनमें कमी आने लगी और कहा जाने लगा कि ये सस्ते किस्म के होते हैं. वहीं उनके बनाए परिधान दशकों बाद भी 60 के दशक जैसे ही बने रहे. यह भी पढ़े: Monu Mukherjee Passes Away: मशहूर बांग्ला अभिनेता मनु मुखर्जी नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

कार्डिन का जन्म सात जुलाई 1922 को इटली के वेनिस में एक छोटे से कस्बे में एक कामकाजी परिवार में हुआ था। बाद में उनका परिवार फ्रांस आ गया और कार्डिन 14 साल की उम्र में ही टेलर बन गए।

Share Now

\