देश की खबरें | 'उम्रकैद’ काट रहा परिवार, जो भी हमारा दर्द समझेगा उसे धन्यवाद देंगे: हाथरस गैंगरेप पीड़िता का भाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हाथरस में वर्ष 2020 में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की शिकार महिला के भाई का कहना है कि उनका परिवार एक तरह से ‘उम्रकैद’ काट रहा है और जो कोई भी उनका दर्द समझेगा, उनकी आवाज उठाएगा परिवार उसका शुक्रिया अदा करेगा।

लखनऊ / हाथरस (उप्र), 18 दिसंबर हाथरस में वर्ष 2020 में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की शिकार महिला के भाई का कहना है कि उनका परिवार एक तरह से ‘उम्रकैद’ काट रहा है और जो कोई भी उनका दर्द समझेगा, उनकी आवाज उठाएगा परिवार उसका शुक्रिया अदा करेगा।

महिला के भाई संदीप सिंह ने यह भी कहा कि उसकी बहन की अस्थियां घर पर रखी हैं और उनका विसर्जन तभी किया जाएगा जब परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।

संदीप की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पिछले बृहस्पतिवार को महिला के परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करने के बाद मंगलवार को आई।

गांधी ने जोर देकर कहा कि न्याय में देरी न्याय न मिलने के समान है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा परिवार से किए गए वादे आज तक पूरे नहीं किए गए हैं।

भाजपा और उसके सहयोगी रालोद ने वीडियो साझा करने के लिए गांधी की आलोचना की, जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की घटक समाजवादी पार्टी ने उनका समर्थन किया।

सिंह ने कहा कि परिवार पिछले पांच वर्षों से न्याय की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जो कोई भी हमारा मुद्दा उठाएगा और हमारा दर्द समझेगा, हम उसका शुक्रिया अदा करेंगे चाहे वह सरकार हो या कोई और।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम तो एक तरह से उम्रकैद काट रहे हैं। अगर उत्तर प्रदेश सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती है तो हम देखेंगे। सरकार हो या विपक्ष, हमारे लिए सब बराबर हैं। हमें अदालत से भी पूरा न्याय नहीं मिला है। पांचवां साल बीत चुका है और हम अब भी अदालत और सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं। हम पीड़ित हैं और कुछ नहीं कर सकते।’’

गांधी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘विपक्ष का रवैया नकारात्मकता से भरा है। वे विकृत तथ्य पेश करके जनता में भ्रम पैदा कर रहे हैं। हालांकि, आम जनता उनके द्वारा लगाए गए सभी निराधार आरोपों को खारिज कर रही है। फिर भी वे उसी ढर्रे पर चल रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\