देश की खबरें | नागपुर-कोलकाता उड़ान में बम होने की झूठी धमकी मिली, रायपुर में उतारा गया विमान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नागपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो के विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद विमान को रायपुर में आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि, बाद में यह धमकी झूठी निकली।

रायपुर, 14 नवंबर नागपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो के विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद विमान को रायपुर में आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि, बाद में यह धमकी झूठी निकली।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि 187 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की धमकी के बाद सुबह नौ बजे के उपरांत विमान को रायपुर हवाई अड्डे पर उतार लिया गया।

सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब विमान हवा में था तब यात्रियों में से एक ने विमान के चालक दल के सदस्यों को विमान में बम होने की सूचना दी, जिसके बाद ‘हवाई यातायात नियंत्रण’ को इसकी सूचना दी गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान को आपातकालीन कार्रवाई के तहत रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतारा गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए उस तुरंत ‘आइसोलेशन-बे’ में ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस की एक टीम तुरंत विमान तल पर पहुंची और स्थिति संभाली।

उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और तकनीकी कर्मचारियों तथा बम निरोधक दस्ते ने विमान की गहन जांच की। सभी यात्रियों के सामान की भी जांच की गई।

सिंह ने बताया, "पूरी जांच के बाद बम की धमकी झूठी निकली। बम की सूचना देने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।"

विमान तल के अधिकारियों ने बताया कि विमान दोपहर करीब 12 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुआ।

इससे पहले 24 अक्टूबर को कोलकाता से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) जाने वाले एलायंस एयर के विमान को भी इसी तरह की धमकी दी गई थी, जिसके बाद विमान की बिलासपुर हवाई अड्डे पर जांच की गई थी लेकिन उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\