मुंबई, 27 जुलाई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि सावित्रीबाई फुले के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने वालों की पहचान करने के लिए पुलिस ‘ट्विटर इंडिया’ के संपर्क में है।
फडणवीस ने कहा कि पुलिस ने ट्विटर अकाउंड ‘भारद्वाज स्पीक्स’ और डिजिटल मंच ‘इंडिक टेल्स’ और ‘हिंदू पोस्ट’ के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं जिन्होंने 19वीं सदी की महान समाज सुधारक के बारे में कथित रूप से अपमानजनक लेख प्रकाशित किए थे।
गृह विभाग का जिम्मा संभालने वाले फडणवीस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के जितेंद्र आव्हाड की ओर से प्रश्नकाल में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि पुलिस ट्विटर इंडिया के जवाब का इंतजार कर रही है और सोशल मीडिया अकाउंट संचालित करने वाले लोगों की पहचान होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस के बालासाहेब थोराट ने फडणवीस के जवाब पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “ (कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष) राहुल गांधी ने जो कहा, उसके लिए उन्हें दो साल जेल की सज़ा दी गई और अब ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं होती?”
थोराट ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी को लेकर एक आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा गांधी को मार्च में दो साल की जेल की सज़ा सुनाए जाने का हवाला दे रहे थे जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था।
फडणवीस के जवाब के विरोध में विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। विपक्ष के रुख की निंदा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्रीबाई फुले जैसी महान शख्सियतों के सम्मान और गरिमा को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
डोम्बीवली में स्थित अवैध इमारतों को लेकर एक अन्य सवाल के जवाब में फडणवीस ने अपील की कि घर खरीदार यह देखने के लिए रेरा की वेबसाइट पर जाएं कि जिस इमारत में वे घर बुक कराना चाहते हैं, वह प्रमाणित है या नहीं और वे विज्ञापनों के झांसे में नहीं आएं।
दावा किया जा रहा है कि डोम्बीवली में ये इमारतें महाराष्ट्र स्थावर संपदा नियामक प्राधिकरण से प्रमाणित हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)