जरुरी जानकारी | जनवरी में निर्यात 5.37 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार घाटा कम होकर 14.75 अरब डॉलर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश का निर्यात जनवरी 2021 में 5.37 प्रतिशत बढ़कर 27.24 अरब डॉलर हो गया। इसमें मुख्य रूप से दवा और इंजीनियरिंग क्षेत्र का योगदान रहा। वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों में सोमवार को इसकी जानकारी दी गयी।
नयी दिल्ली, दो फरवरी देश का निर्यात जनवरी 2021 में 5.37 प्रतिशत बढ़कर 27.24 अरब डॉलर हो गया। इसमें मुख्य रूप से दवा और इंजीनियरिंग क्षेत्र का योगदान रहा। वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों में सोमवार को इसकी जानकारी दी गयी।
आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान आयात दो प्रतिशत बढ़कर 42 अरब डॉलर हो गया। इस तरह समीक्षाधीन माह में देश का व्यापार घाटा 14.75 अरब डॉलर पर आ गया। यह जनवरी 2020 में 15.3 अरब डॉलर और दिसंबर 2020 में 15.44 अरब डॉलर रहा था।
इस दौरान दवा और इंजीनियरिंग क्षेत्र का निर्यात क्रमशः 16.4 प्रतिशत और 19 प्रतिशत बढ़ा।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत वैश्विक हुआ। वस्तुओं का निर्यात जनवरी में बढ़कर 27.24 अरब डॉलर हो गया, जो सालाना 5.37 फीसदी की वृद्धि है। निर्यात केंद्रित उद्योगों को सरकार के प्रोत्साहन के साथ नये साल में मेक इन इंडिया दुनिया की जरूरतें पूरा कर रहा है।’’
आंकड़ों के अनुसार, दवा और इंजीनियरिंग के अलावा जिन अन्य क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गयी, उनमें तिलहन खली (253 प्रतिशत), लौह अयस्क (108.66 प्रतिशत), तम्बाकू (26.18 प्रतिशत), चावल (25.86 प्रतिशत), फल एवं सब्जियां (24 प्रतिशत), कालीन (23.69 प्रतिशत), हस्तशिल्प (21.92 प्रतिशत), मसाले (20.35 प्रतिशत), सिरेमिक उत्पाद व कांच के बने पदार्थ (19 प्रतिशत), चाय (13.35 प्रतिशत), काजू (11.82 प्रतिशत), प्लास्टिक (10.42 प्रतिशत) और रसायन (2.54 प्रतिशत) शामिल हैं।
जिन क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें पेट्रोलियम उत्पाद (-37.34 प्रतिशत), तैयार वस्त्र (- 10.73 प्रतिशत) और चमड़ा (- 18.6 प्रतिशत) शामिल हैं।
दिसंबर 2020 में भी देश के माल के निर्यात में 0.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।
इस साल जनवरी में सोने का आयात लगभग 155 प्रतिशत बढ़कर 2.45 अरब डॉलर हो गया। इनके अलावा दालें, मोती, कीमती व अर्ध-कीमती पत्थर, कच्चा कपास, वनस्पति तेल, रसायन और मशीन टूल्स में गिरावट दर्ज की गयी।
भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि जनवरी में निर्यात में 5.4 प्रतिशत वृद्धि का आंकड़ा यह बताता है कि व्यापार में तेजी से पुनरूद्धार हो रहा है।
टीपीसीआई के संस्थापक मोहित सिंगला ने कहा कि निर्यात में दिसंबर 2020 में सकारात्मक वृद्धि हुई है और यह बताता है कि चुनौतियों के बावजूद भारतीय उत्पाद वैश्विक मांग बनाये हुए हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आंकड़ों से पता चलता है कि वैश्विक व्यापार तेजी से पटरी पर आ रहा है और महामारी के कारण जो बाधाएं हैं, वो धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं।’’
सिंगला ने कहा कि आयात में भी तेजी आयी है, यह घरेलू बाजार में मांग के पुनरूद्धार को बताता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)