देश की खबरें | चंडीगढ़ में ‘बार लाउंज’ के बाहर विस्फोट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. चंडीगढ़ के सेक्टर 26 इलाके में मंगलवार सुबह कई ‘बार-सह-लाउंज’ के बाहर कम तीव्रता वाले दो विस्फोट हुए, जिनमें से एक रैपर बादशाह का है। इनमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
चंडीगढ़, 26 नवंबर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 इलाके में मंगलवार सुबह कई ‘बार-सह-लाउंज’ के बाहर कम तीव्रता वाले दो विस्फोट हुए, जिनमें से एक रैपर बादशाह का है। इनमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
ये विस्फोट डि'ओरा और सेविले के बाहर हुए। सेविले कथित तौर पर रैपर बादशाह के स्वामित्व में है।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से डि'ओरा की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति बार-सह-लाउंज की ओर कुछ फेंकते हुए दिखाई दे रहा है तथा उसके बाद धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है।
सूत्रों ने बताया कि दो संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आये थे।
पुलिस ने बताया कि उन्हें तड़के लगभग साढ़े तीन बजे इलाके से ‘‘तेज आवाज’’ आने की सूचना मिली।
उसने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जूट की रस्सी के टुकड़े बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के एक दल ने नमूने एकत्र किए हैं और मामले की जांच जारी है।
चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक दिलबाग सिंह धालीवाल ने संवाददाताओं को बताया कि कॉल पर प्रतिक्रिया देने वाले जांच अधिकारी को घटनास्थल पर टूटे हुए शीशे मिले।
धालीवाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
एक क्लब के कर्मचारी पूरन ने बताया कि हालांकि क्लब बंद था लेकिन घटना के समय क्लब के अंदर सात से आठ कर्मचारी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि उन्होंने तड़के लगभग सवा तीन बजे तेज आवाज सुनी और बाहर भागे। उन्होंने बताया कि उन्हें टूटे हुए शीशे मिले लेकिन कोई दिखा नहीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)