जरुरी जानकारी | युजेन इन्फ्रा ने गोवा में लक्जरी विला इकाइयों का 60 करोड़ रुपये में किया अधिग्रहण

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रियल एस्टेट कंपनी युजेन इन्फ्रा ने गोवा के खूबसूरत मेंड्रेम तट के नजदीक स्थित एक लक्जरी आवासीय विला परियोजना के एक खंड का करीब 60 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की बुधवार को घोषणा की।

नयी दिल्ली, आठ जनवरी रियल एस्टेट कंपनी युजेन इन्फ्रा ने गोवा के खूबसूरत मेंड्रेम तट के नजदीक स्थित एक लक्जरी आवासीय विला परियोजना के एक खंड का करीब 60 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने ला-मेंड्रे परियोजना में स्थित 13 विला का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। करीब 8,000 वर्ग मीटर इलाके में फैले ये विला पुनर्विकास के बाद छह महीनों में आवंटन के लिए तैयार हो जाएंगे।

बयान के मुताबिक, आधुनिक सुविधाओं से युक्त विला की कीमत 5.37 करोड़ रुपये से शुरू होती है। इनकी बिक्री से कंपनी को करीब 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

युजेन इन्फ्रा के निदेशक अमित मैमगेन ने कहा, ‘‘हर विला भव्य जीवनशैली और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच तालमेल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इन विला को प्रीमियम सुविधाओं के साथ पेशकर युजेन उत्तरी गोवा के रियल एस्टेट बाजार में एक मुकाम हासिल करने के लिए तैयार है।’’

युजेन इन्फ्रा ने हाल ही में गोवा में मोपा हवाई अड्डे के पास 500 एकड़ क्षेत्र में गोल्फ सिटी परियोजना शुरू करने की घोषणा की थी।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\