जरुरी जानकारी | ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही एटीएम के जरिए धन निकाल सकेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही एटीएम के जरिए अपने खातों से धन निकाल सकेंगे। एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही एटीएम के जरिए अपने खातों से धन निकाल सकेंगे। एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।
केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा ने कथित तौर पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि श्रम मंत्रालय भारतीय कार्यबल को बेहतर सेवाएं देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को उन्नत कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि दावेदार, लाभार्थी या बीमित व्यक्ति एटीएम के जरिए अपने दावों के तहत धनराशि पा सकेंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निकासी की सीमा कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के 50 प्रतिशत तक होगी।
ईपीएफओ की योजना कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा (ईडीएलआई) योजना के तहत सदस्यों की मृत्यु की स्थिति में उत्तराधिकारियों को अधिकतम सात लाख रुपये दिए जाते हैं।
इस प्रकार मृत्यु की स्थिति में उत्तराधिकारी निपटाए गए दावे के तहत धनराशि निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि, इस खबर के बारे में पीटीआई- द्वारा श्रम मंत्रालय के अधिकारियों को भेजे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)