देश की खबरें | नागपुर हवाई अड्डे के पास ईएलटी सिग्नल से हड़कंप, पुलिस को विमान दुर्घटना का कोई संकेत नहीं मिला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट एक ‘इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर’ (ईएलटी) सिग्नल मिलने से तीन घंटे तक अफरातफरी मची रही। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नागपुर, 30 नवंबर महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट एक ‘इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर’ (ईएलटी) सिग्नल मिलने से तीन घंटे तक अफरातफरी मची रही। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह सिग्नल किसी विमान के गिरने या विमान दुर्घटना के बाद लोगों के संकट में फंसे होने की जानकारी देता है।
ईएलटी बैटरी संचालित ट्रांसमीटर है जो सिग्नल भेजता है और इसे विमान के संकट में घिरे होने पर स्वचालित रूप से सक्रिय होने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे पायलट कॉकपिट में एक स्विच का उपयोग करके मैन्युअल रूप से भी सक्रिय कर सकता है।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास उत्तर पूर्वी हवाई क्षेत्र में हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहगांव जिल्पी के पास हवाई यातायात नियंत्रण ने ईएलटी सिग्नल का पता लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को शाम 7:30 बजे सूचना दी गई और तलाश अभियान के लिए टीमें भेजी गईं। एक बड़े इलाके में गहन तलाश के बावजूद किसी विमान दुर्घटना का कोई संकेत नहीं मिला। यह पुष्टि होने के बाद कि यह एक गलत अलार्म था, रात 10:30 बजे तलाश बंद कर दी गई।’’
अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि यह कोई वास्तविक संकेत था या तकनीकी खामी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)