देश की खबरें | तेलंगाना में उत्साह के साथ मनाई गई ईद-उल-फित्र

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में सोमवार को पारंपरिक उत्साह के साथ ईद-उल-फित्र मनाई गई और इस दौरान मस्जिदों तथा ईदगाहों में अकीदतमंदों ने विशेष नमाज अदा की।

देश की खबरें | तेलंगाना में उत्साह के साथ मनाई गई ईद-उल-फित्र

हैदराबाद, 31 मार्च तेलंगाना में सोमवार को पारंपरिक उत्साह के साथ ईद-उल-फित्र मनाई गई और इस दौरान मस्जिदों तथा ईदगाहों में अकीदतमंदों ने विशेष नमाज अदा की।

शहर में मीर आलम ईदगाह, मक्का मस्जिद सहित अन्य जगहों पर नमाज के लिए अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यहां मीर आलम ईदगाह में नमाज अदा की और लोगों को बधाई दी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आशा करते हैं हमारे मुल्क में शांति मजबूत होगी और सभी के साथ न्याय होगा। हम मुल्क को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे।’’

राज्य के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क खम्मम जिले के मधिरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के एक नेता के आवास पर ईद समारोह में शामिल हुए।

पुलिस ने ईद की नमाज को लेकर व्यापक व्यवस्था की।

राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने भी लोगों को इस अवसर पर बधाई दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन सीजफायर का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

BAN vs ZIM 2nd Test 2025 Preview: बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे दूसरे टेस्ट में होगी कड़क मुकाबला, यहां जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

NEET-UG 2025: राष्‍ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में धोखाधड़ी रोकने के लिए NTA ने लॉन्च किया रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म

PSL 2025 Points Table Updated: पाकिस्तान सुपर लीग के अंक तालिका में टॉप पर इस्लामाबाद यूनाइटेड बरक़रार; मुल्तान सुल्तांस सबसे नीचें, यहां देखें अपडेटेड प्वॉइंट्स टेबल 

\