देश की खबरें | कविता की जमानत अर्जी पर 22 अगस्त तक न्यायालय में जवाब दाखिल करेगी ईडी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि वह दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की जमानत अर्जी पर 22 अगस्त तक जवाब दाखिल करेगा।
नयी दिल्ली, 20 अगस्त प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि वह दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की जमानत अर्जी पर 22 अगस्त तक जवाब दाखिल करेगा।
ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन की पीठ को बताया कि मामले में सीबीआई का जवाबी हलफनामा पहले ही दाखिल किया जा चुका है।
राजू ने कहा कि ईडी का जवाबी हलफनामा ‘‘तैयार किया जा रहा है’’ और इसे 22 अगस्त तक दाखिल कर दिया जाएगा।
इसके बाद, पीठ ने मामले की सुनवाई 27 अगस्त तक के लिए टाल दी। न्यायालय ने कहा कि यदि कोई प्रत्युत्तर है तो उसे 23 अगस्त तक दाखिल किया जाए।
शीर्ष अदालत ने 12 अगस्त को कविता की उन याचिकाओं पर ईडी और सीबीआई से जवाब मांगा था, जिनमें दोनों मामलों में उन्हें जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के एक जुलाई के फैसले को चुनौती दी गई थी।
पीठ ने मंगलवार की सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘हम दोनों मामलों की एक साथ सुनवाई और निर्णय करेंगे।’’
पीठ ने कहा, ‘‘हम जवाब दाखिल करने के औचित्य को नहीं समझ पा रहे हैं... उच्च न्यायालय में, दस्तावेजों के आधार पर आदेश पारित किये गए।’’
कविता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि वह (कविता) मामले में सह आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि मामले में उच्चतम न्यायालय ने हाल में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह (दोनों मामलों में) एकमात्र महिला आरोपी हैं। सीबीआई और ईडी के मामलों में जांच पूरी हो चुकी है। (अभियोजन पक्ष ने) शिकायत दायर कर दी है, आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है।’’
अभियोजन पक्ष की शिकायत ईडी के आरोप पत्र के समान है।
रोहतगी ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 45, जो जमानत के लिए दोहरी शर्तें निर्धारित करती है, कविता के मामले में लागू नहीं होती।
पीठ ने कहा, ‘‘न्यायाधीश (उच्च न्यायालय के) ने इस बारे में विस्तृत कारण बताए हैं कि धारा 45 क्यों लागू होगी।’’
पीएमएलए की धारा 45 के अनुसार, धन शोधन के मामले में आरोपी को जमानत तभी दी जा सकती है, जब ये दो शर्तें पूरी हों - पहली नजर में यह लगे कि आरोपी ने अपराध नहीं किया है और जमानत पर रहते हुए उसके अपराध करने की कोई संभावना नहीं है।
उच्च न्यायालय ने दोनों मामलों में कविता की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वह प्रथम दृष्टया, दिल्ली आबकरी नीति 2021-22 के निर्माण एवं कार्यान्वयन से जुड़ी आपराधिक साजिश की मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक प्रतीत होती हैं। यह नीति बाद में रद्द कर दी गई थी।
सीबीआई और ईडी ने आबकारी नीति के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।
ईडी ने कविता (46) को 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। वहीं, सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें 11 अप्रैल को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था।
कविता ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)