जरुरी जानकारी | सरकार मूर्खतापूर्ण निर्णय नहीं करे, तो 2022-23 में अर्थव्यवस्था लौट सकती है पटरी पर: चिदंबरम

पणजी, 26 अगस्त पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अभी ‘सबसे निचले स्तर’ पर है और यदि सरकार कोई ‘‘मूर्खतापूर्ण फैसला’’ नहीं करती है तो यह वित्त वर्ष 2022-23 में पटरी पर लौट सकती है।

गोवा के लिये कांग्रेस की तरफ से पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये चिदंबरम ने संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। वह दो दिन के लिये यहां आये हुए हैं। गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था अपने निचले स्तर पर है। याद रखिये, पिछले साल जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर में गिरावट आयी थी ... जीडीपी में गिरावट आई थी।’’

पूर्व संप्रग सरकार में वित्त मंत्री रहे चिदंबरम ने कहा, ‘‘सरकार गिरावट के बाद वी- आकार की तीव्र गति से पुनरूद्धार की बात करती है। इस साल भी जीडीपी महामारी पूर्व के स्तर पर नहीं पहुंचेगी। जब यह महामारी पूर्व के स्तर पर पहुंच जायेगी, तभी आप कह सकते हैं कि अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि जीडीपी में पुनरूद्धार वित्त वर्ष 2022-23 में हो सकता है। ‘‘लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सरकार कितने मूर्खतापूर्ण निर्णय करती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)