देश की खबरें | दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण करीब 30 उड़ानों में विलंब, दो का मार्ग परिवर्तित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को सुबह घने कोहरे के कारण दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और करीब 30 उड़ानों में देरी हुई।
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को सुबह घने कोहरे के कारण दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और करीब 30 उड़ानों में देरी हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन की एक-एक उड़ान को जयपुर भेजा गया।
दिल्ली हवाई अड्डे की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 30 उड़ानों में देरी हुई है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लगभग सुबह साढ़े सात बजे कोहरे की चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान जारी रहने के दौरान, सीएटी-3 के अनुरूप नहीं होने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
सीएटी-3 दृश्यता काफी कम होने पर उड़ानों के संचालन से संबंधित है।
डीआईएएल ने कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए खेद है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)