जयपुर, आठ नवंबर राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद-370 की बहाली के प्रस्ताव के मुद्दे पर शुक्रवार को विपक्षी दलों के गठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे कांग्रेसी नेताओं का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस देश में सत्ता हासिल करने के लिए देश का विभाजन तक करने को तैयार है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इनके प्रयासों को विफल किया है।
राठौड़ ने कांग्रेसी नेताओं को भारत का विभाजन करने वाला और अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देने वाला करार दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा,''राहुल गांधी और इनके नेताओं द्वारा लगातार पिछले कई वर्षों से भारत को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इनके प्रयासों को विफल कर दिया है।''
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनके गठबंधन वाले राजनीतिक दल अनुच्छेद-370 को बहाल करने के लिए चाहे जितने प्रयास कर लें, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसका 'अंतिम संस्कार' कर दिया है और अनुच्छेद-370 अब वापस आने वाला नहीं है।
राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेता यह स्पष्ट कर दें कि वे अनुच्छेद-370 को हटाने के पक्ष में हैं या उसे बहाल करने के पक्ष में। देश की जनता के सामने कांग्रेसी नेताओं को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)