देश की खबरें | राजस्थान में एक माह में 170 करोड़ से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ, सोना व नकदी जब्त:सीईओ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ)प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में विभिन्न एजेंसियों ने 170 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के मादक पदार्थ, शराब, सोना और नकदी समेत अन्य चीजें जब्त की हैं।
जयपुर, 10 अक्टूबर राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ)प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में विभिन्न एजेंसियों ने 170 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के मादक पदार्थ, शराब, सोना और नकदी समेत अन्य चीजें जब्त की हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है।
राजस्थान पुलिस, आबकारी, आयकर, नारकोटिक्स विभाग ने राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में इस सप्ताह रिकॉर्ड 58 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के मादक पदार्थ, शराब, सोना और नकदी आदि जब्त की।
पिछले एक सप्ताह में चार करोड़ 41 लाख रुपये नकद, 20 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, पांच करोड़ 59 लाख रुपये की शराब और 9.5 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी और 18.69 करोड़ की अन्य चीजें जब्ती की गयीं।
गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, 64 करोड़ रुपये की मादक सामग्री और 17.40 करोड़ रुपये की शराब, 32.5 करोड़ रुपये की सोना-चांदी जब्त की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)