Kuldeep Yadav On T20 World Cup Win: टी20 विश्व कप जीत पर कुलदीप यादव हुए इमोशनल, कहा- सपने जैसा अनुभव, बयां करना मुश्किल

उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में बहुत खुश हूं क्योंकि टीम इंडिया के साथ करियर का आठवां साल है और मुझे आईसीसी ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य मिला. पिछले हफ्ते के अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.’’ कुलदीप ने जीत का श्रेय टीम के आपसी सहयोग और कड़ी मेहनत को दिया.

Kuldeep Yadav (Photo Credit: BCCI)

कानपुर: भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने शनिवार को कहा कि देश की टी20 विश्व कप जीत उनके लिए सपने जैसा अनुभव रहा है और उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी ऐसी सफलता का हिस्सा बनेंगे. भारत ने 29 जून को बारबाडोस में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 12 रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता.

कुलदीप ने यहां एक सम्मान समारोह के दौरान कहा, ‘‘यह मेरे लिए सपने जैसा अनुभव रहा है और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी ऐसी चीजों का अनुभव करता रहूंगा.’’ Riyan Parag Debut: जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करते हुए रियान पराग को उनके पिता से मिली टीम इंडिया की कैप, देखें वीडियो

उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुभव कुछ ऐसा है जिसके लिए कुछ लोगों को जीवन भर लग सकते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि टीम अगले आईसीसी टूर्नामेंट (चैम्पियंस ट्रॉफी) में भी इसी तरह का प्रदर्शन करे और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेले.’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में बहुत खुश हूं क्योंकि टीम इंडिया के साथ करियर का आठवां साल है और मुझे आईसीसी ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य मिला. पिछले हफ्ते के अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.’’ कुलदीप ने जीत का श्रेय टीम के आपसी सहयोग और कड़ी मेहनत को दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Ireland vs South Africa 2nd ODI Scorecard: दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को दिया 344 रनों का विशाल लक्ष्य, ट्रिस्टन स्टब्स ने महज 81 गेंदों पर जड़ा ताबड़तोड़ 112 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa Women Beat West Indies Women, 3rd Match Scorecard: तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा, कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तज़मिन ब्रिट्स ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी; यहां देखें SA W बनाम WI W के मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs New Zealand Women, 4th Match Key Players To Watch: टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेगी न्यूजीलैंड, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

South Africa Women vs West Indies Women, 3rd Match Scorecard: तीसरे टी20 में नॉनकुलुलेको म्लाबा ने बल्लेबाजों की तोड़ी कमर, साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को महज 118 रनों पर रोका; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\