देश की खबरें | ऐसे किसी भाजपा नेता को वोट न दें जिसने एमएसपी मुद्दे का समाधान नहीं किया है : सत्यपाल मलिक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजस्थान में किसानों से शुक्रवार को आग्रह किया कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ऐसे किसी भी नेता को वोट न दें जिसने किसानों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मुद्दे का समाधान नहीं किया है।
जयपुर, 17 नवंबर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजस्थान में किसानों से शुक्रवार को आग्रह किया कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ऐसे किसी भी नेता को वोट न दें जिसने किसानों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मुद्दे का समाधान नहीं किया है।
उन्होंने किसानों के बीच एकता का आह्वान किया और उन्हें कृषि मुद्दों के आधार पर सामूहिक रूप से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मलिक ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर किसानों की मांगें पूरी नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों को उनके मुद्दों के आधार पर वोट करना चाहिए।
उन्होंने 2024 में मोदी के सत्ता में लौटने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अगर ऐसा होता है, तो उन्हें स्वयं के जेल में होने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि वह मोदी के ‘‘दुश्मनों की सूची में’’ नंबर एक पर माने जाते हैं।
मलिक ने कहा कि उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है और उनकी सुरक्षा में सिर्फ एक जवान रह गया है।
उन्होंने दोहराया कि पुलवामा हमला सरकार की लापरवाही और असावधानी के कारण हुआ।
मलिक ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों की आवाजाही के लिए विमान मुहैया कराया जाना चाहिए था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)