जरुरी जानकारी | डीजल 25 पैसे बढ़कर नयी ऊंचाइयों पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में डीजल के दाम मंगलवार को 25 पैसे बढ़कर नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये। लगभग एक सप्ताह स्थिर रहने के बाद अब इस नयी बढ़ोत्तरी के चलते दिल्ली में डीजल 80.78 रुपये प्रति लीटर हो गया।

नयी दिल्ली, सात जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में डीजल के दाम मंगलवार को 25 पैसे बढ़कर नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये। लगभग एक सप्ताह स्थिर रहने के बाद अब इस नयी बढ़ोत्तरी के चलते दिल्ली में डीजल 80.78 रुपये प्रति लीटर हो गया।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को कीमत वृद्धि की अधिसूचना जारी की। इसमें डीजल का दाम 25 पैसे बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़े | देश में कोरोना रिकवरी रेट 60.77 प्रतिशत हुआ, तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित, अब तक 4 लाख से ज्यादा मरीजों ने जीती जंग.

हालांकि, पिछले आठ दिन से पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 80.43 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर है।

राज्यों के स्थानीय कर और मूल्यवर्द्धित कर अलग अलग होने की वजह से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ईंधन के दामों में अंतर रहता है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदला गया यात्रा भत्ता से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान.

इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 29 जून को हुआ था।

देश में सात जून से अब तक पेट्रोल के दाम में 9.17 रुपये और डीजल में 11.39 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

मुंबई में पेट्रोल 29 जून से 87.19 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है। जबकि ताजा बढ़ोतरी के बाद डीजल 79.05 रुपये प्रति लीटर हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\