खेल की खबरें | ट्रिपल बाोगी के बावजूद मादप्पा शीर्ष 10 में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. एशियाई टूर पर एक खिताब जीतने वाले मादप्पा ने शनिवार को लगातार आठ पार होल के साथ शुरुआत की लेकिन पार चार के नौवें होल में ट्रिपल बोगी (तीन बोगी) कर गए। उन्होंने हालांकि अंतिम नौ होल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार बर्डी की जिससे तीसरे दौर में उनका स्कोर एक अंडर 70 रहा।

एशियाई टूर पर एक खिताब जीतने वाले मादप्पा ने शनिवार को लगातार आठ पार होल के साथ शुरुआत की लेकिन पार चार के नौवें होल में ट्रिपल बोगी (तीन बोगी) कर गए। उन्होंने हालांकि अंतिम नौ होल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार बर्डी की जिससे तीसरे दौर में उनका स्कोर एक अंडर 70 रहा।

मादप्पा संयुक्त आठवें स्थान पर हैं और भारतीय गोल्फरों के बीच शीर्ष पर चल रहे हैं।

मादप्पा ने अब तक तीन दौर में शुरुआती नौ होल में सात ओवर जबकि अंतिम नौ होल में 12 अंडर का स्कोर बनाया है।

ट्रेविस स्मिथ ने पांच अंडर 66 के स्कोर से तीसरे दौर के बाद एक शॉट की बढ़त हासिल कर ली है।

शिव कपूर हालांकि जूझते दिखे। उन्होंने छह बोगी और एक डबल बोगी की और तीन बर्डी के बावजूद 76 का स्कोर ही बना पाए जिससे वह संयुक्त तीसरे से संयुक्त 29वें स्थान पर खिसक गए।

गगनजीत भुल्लर (69) संयुक्त 16वें जबकि एसएसपी चौरसिया (74) संयुक्त 44वें स्थान पर हैं।

एस चिकारंगप्पा (73) संयुक्त 48वें जबकि अजितेष संधू (72), करणदीप कोच्चर (72) और जीव मिल्खा सिंह संयुक्त 69वें स्थान पर चल रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\