जरुरी जानकारी | विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन के बावजूद तमिलनाडु को पर्याप्त धनराशि जारी नहीं कर रहा केंद्र: मंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेन्नारसु ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्त के विवेकपूर्ण प्रबंधन के बावजूद केंद्र सरकार उसके लिए पर्याप्त धनराशि जारी नहीं कर रही है।

विरुद्धनगर, 19 जनवरी तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेन्नारसु ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्त के विवेकपूर्ण प्रबंधन के बावजूद केंद्र सरकार उसके लिए पर्याप्त धनराशि जारी नहीं कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि राज्य की उधारी वित्त आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर है।

वित्त और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी की यह टिप्पणी गलत है कि राज्य की वित्तीय स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता को सार्वजनिक मंच पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

थेन्नारासु ने यहां संवाददाताओं से कहा, “15वें वित्त आयोग ने 2021-22 में उधार सीमा 28 प्रतिशत निर्धारित की थी, लेकिन हमारी उधारी 27.01 प्रतिशत थी और फिर 2022-23 में वित्त आयोग ने 29.3 प्रतिशत निर्धारित की, लेकिन हमारी उधारी 26.87 प्रतिशत थी, जो आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से कम है।”

उन्होंने कहा, “इसी तरह 2024-25 के लिए यानी पिछले साल वित्त आयोग ने उधार सीमा 28.9 प्रतिशत तय की थी, लेकिन हमारी उधारी केवल 26.47 प्रतिशत थी। अगर आप देखें तो हम अपने वित्त का प्रबंधन विवेकपूर्ण तरीके से कर रहे हैं और हमारे ऋण आयोग के निर्धारित मानदंडों से कम हैं।”

थेन्नारासु ने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार की उधारी वित्त आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करती है या नहीं।

पिछले दो-तीन वर्षों में चक्रवातों के कारण हुई प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने वित्त से धनराशि जारी की है और केंद्र ने केवल 726 करोड़ रुपये जारी किए हैं और वह भी राज्य आपदा कोष से तमिलनाडु का हिस्सा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\