जयपुर, 21 जनवरी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाको में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अनेक इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और यह क्रम अगले कुछ दिन भी बने रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार राज्य में रात के न्यूनतम तापमान में बढोतरी से लोगों को राहत मिली है। बीती बृहस्पतिवार रात, सबसे कम न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भीलवाड़ा व वनस्थली में यह 8.0 डिग्री, जयपुर व संगरिया में 8.1 डिग्री, सीकर में 8.5 डिग्री, बीकानेर में 8.7 डिग्री, टोंक में 8.8 डिग्री व नागौर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 21 जनवरी को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने तथा अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ पर्याप्त मात्रा में नमी की आपूर्ति होने की संभावना है।
इसके अनुसार,'इस तंत्र के असर से 21 जनवरी की रात से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।'
इस तंत्र का सबसे अधिक असर 22 जनवरी को रहने की संभावना है। इससे राज्य में अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर व पाली जिलों में कई स्थानों पर मेघगर्जन हो सकता है। वहीं इसी दौरान जयपुर, अलवर, सीकर व चुरू जिले में कहीं कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही अनेक इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। जबकि 23 जनवरी को जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)