विदेश की खबरें | बेलारूस में राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
‘विसाना मानवाधिकार केन्द्र’ के अनुमान के अनुसार करीब 20,000 लोगों ने रैली में हिस्सा लिया। अधिकतर लोग मिंस्क के पूर्वी हिस्से में एकत्रित हुए और कुरापटी की ओर आगे बढ़े।
यह भी पढ़े | चुनाव में जीत की समय से पहले घोषणा करने की खबरों को ट्रंप ने किया खारिज, कानूनी लड़ाई का संकेत दिया.
उन्होंने हाथ में बैनर भी ले रखे थे, जिन पर लिखा था, ‘‘ लोगों की यादाशत किसी भी तानाशाह के जीवन से अधिक लंबी होती है।’’
‘विसाना केन्द्र’ की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मिंस्क और बेलारूस के अन्य शहरों से रविवार को प्रदर्शन के दौरान 250 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया।
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में कई पत्रकार भी शामिल हैं। हिरासत में लिए गए कई लोगों को पीटा भी गया।
‘विसाना’ के नेता एलेस बियालियातस्की ने कहा कि लगातार प्रदर्शन के कारण बेलारूस में आक्रोश है और अधिकारी इसे दबाने की कोशिश कर रहे हैं और इतिहास गवाह है कि जब-जब ऐसा हुआ है, उसके परिणाम क्या रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गत नौ अगस्त को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया था।
राष्ट्रपति पद पर 26 वर्षों से काबिज लुकाशेंको ने अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी स्वेतलाना को करारी हार दी थी। लुकाशेंको ने चुनाव में 80 फीसदी मत हासिल किए थे, जिसके बाद जनता ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)