Delhi Air Quality: दिल्लीवासियों ने जुलाई में सात साल में सबसे स्वच्छ हवा में सांस ली; सीएक्यूएम
दिल्ली में जुलाई में सात साल में सबसे साफ हवा दर्ज की गई, जहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) घटकर ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 78 पर आ गया. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बृहस्पतिववार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 1 अगस्त : दिल्ली में जुलाई में सात साल में सबसे साफ हवा दर्ज की गई, जहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) घटकर ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 78 पर आ गया. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बृहस्पतिववार को यह जानकारी दी. इस जुलाई का एक्यूआई 2020 से भी बेहतर रहा, जब कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आवाजाही और औद्योगिक गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों के कारण प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई थी.
सीएक्यूएम के अनुसार, बीते वर्षों में जुलाई का औसत एक्यूआई 2018 में 104, 2019 में 134, 2020 में 84, 2021 में 110, 2022 में 87, 2023 में 84 और 2024 में 96 रहा. इस महीने में सबसे अधिक बार ‘संतोषजनक’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. इस वर्ष 29 दिन, जबकि 2018 में 16, 2019 में 12, 2020 में 25, 2021 में 20, 2022 में 25, 2023 में 26 और 2024 में 17 दिन एक्यूआई ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किए गए. यह भी पढ़ें : PM Modi on Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला की यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है; पीएम मोदी
जनवरी-जुलाई की अवधि में दिल्ली में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया और औसत एक्यूआई 2024 में 204 और 2023 में 183 से गिरकर 184 हो गया.
इसी अवधि के दौरान 2022 में यह 209, 2021 में 205, 2020 में 159, 2019 में 215 और 2018 में 217 था. इस वर्ष एक भी दिन ऐसा नहीं था जब एक्यूआई 400 से ऊपर रहा हो. इसके विपरीत, पिछले वर्षों में कई बार एक्यूआई 400 के करीब दर्ज किया गया था.